दिव्यांगजनों का मामला मेरी प्राथमिकता —माननीय मंत्री हफ़िज़ूल हसन अंसारी

न्यूज़
Spread the love





आज “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची की नवगठित इकाई दिव्यांगजनों पर कार्यरत स्वैच्छिक संगठन”रांची स्पेशल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन” द्वारा झारखंड भर के  दिव्यांगजनों के शिक्षकों/दिव्यांग शिक्षक/दिव्यांग/दिव्यांगजनों के परिजनों समेत सामाजिक लोगों के साथ रांची के लालपुर सिटी प्लेस होटल में झारखंड राज्यस्तरीय “संवाद कार्यक्रम” दोपहर 2 बजे से आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के माननीय मंत्री जनाब हफ़िज़ूल हसन अंसारी,विशिष्ट अतिथि सीपीएम झारखंड के राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश विप्लवी, दीपशिखा की प्रतिनिधि क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ अनुराधा वत्स,सिटी प्लेस होटल के मालिक विजय राजगढ़िया, दिव्यांगजनों के विशेष शिक्षक और संगठन के संयोजक पॉवेल कुमार,लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान,दिव्यांगजनों के अभिभावकों के अध्यक्ष रीता कुमारी,सचिव ग़ुलाम मुस्तफ़ा एवं नवगठित संगठन के सह संयोजक एवं मीडिया प्रभारी शिक्षिका निगार सुल्ताना उपस्थित थे।

संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री हफ़िज़ूल हसन अंसारी साहब ने कहा कि यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है दिव्यांगजनों मेरी प्राथमिकता में है जो पूर्व की हुई कैबिनेट बैठक में भी मैंने दिव्यांगजनों के मामलें और 2500 पेंशन करने पर बात रखी थी मेरी तो इच्छा है दिव्यांगजनों का पेंशन 4000 हो।
दिव्यांगजनों की समस्या पर मैं आपके साथ रहकर हल करूंगा,आपके साथ आगे भी रहूंगा और हल मामलें को सरकार से बात कर हल करूंगा,आपलोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अगले डेट पर बैठूंगा और आज झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में आपके मामलें को उठाऊंगा।
ऐसे भी लहू बोलेगा सभ्य समाज और राज्यहित में उदाहरण पेश कर रहा है मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

विशिष्ट अतिथि सीपीएम झारखंड के राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश विप्लवी ने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम बेहतर सकारात्मक साबित होगा हमारी पार्टी आपके साथ हैं, जल्द ही झारखंड दिव्यांग अधिकार अभियान मिलकर चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शॉल,पुष्प और मोमेंटो दिया गया।
माननीय मंत्री हफ़िज़ूल हसन साहब को स्पेशल लहू बोलेगा के द्वारा झारखंड सरकार द्वारा डोनर कार्ड पर आभार प्रकट मोमेंटो देकर किया गया।

लहू बोलेगा द्वारा मीडिया का आभार कार्यक्रम 20 संस्थानों/यूटूबर्स/पोर्टल/विजुवल चैनेल को पुष्प,झारखंडी अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया।

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चें में रोहन,अब्दुल्ला, अर्चना कुमारी, जैद रज़ा,सुनील लकड़ा, अनिल,मनीष समेत दिव्यांग शिक्षक सुनीता कुमारी, प्रशांत कुमार चौबे,राजकुमार शामिल थे।
रांची स्पेशल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की टीम गठित की गई जिसमें दिव्यांगजनों पर दशकों से कार्यरत विशेष शिक्षक पॉवेल कुमार कुमार को संयोजक, सह संयोजक मो फ़हीम,प्रवक्ता शिक्षिका निगार सुल्ताना समेत 5 सदस्यीय टीम गठित हुई।

संवाद कार्यक्रम का संचालन दिव्यांगजनों के विशेष शिक्षक एवं संयोजक पॉवेल कुमार,उद्देश्य/विषय प्रवेश/आगामी योजना पर लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान एवं धन्यवाद शिक्षिका निगार सुल्ताना ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांगजनों पर विशेष डॉक्टर दीपशिखा की प्रतिनिधि क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ अनुराधा वत्स ने किया।

कार्यक्रम में कपिल कुमार महतो संतोष कुमार महतो मुकेश रविदास बुद्धदेव रजक चंचल कुमारी प्रियंका मेहता राजदेव कौशर प्रवीण राजेश कुमार तपेश्वरी देवी ललिता कुमारी निरंजन कुमार मंडल नरेंद्र कुमार विनय कुमार आकाश राज सुबोध कुमार सीमा कुमारी अजय कुमार अजय कुमार दिनकर सर्विस कुमार सुजीत कुमार यादव सुजीत कुमार संगीता कुमारी शबाना प्रवीण तय्यब प्रशांत चौबे सुधीर कुमार पाठक अनिल कुमार पाठक अक्षय कुमार गोल्डन कुमार अभिषेक कुमार उपेंद्र कुमार रंजीत कुमार ओमप्रकाश कुमार विवेकानंद कुमार सौरभ कुमार मनोज कुमार मंडल,मो मुन्नवर खान,विजय राजगढ़िया मालिक,जेबा सुबूही,ऊषा खलखो एवं लहू बोलेगा के अकरम राशिद,साज़िद उमर,असफ़र खान,मो बब्बर,जमील अख़्तर एवं अन्य शामिल थे

…रांची स्पेशल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन(दिव्यांगजनों पर कार्यरत संगठन)-ए यूनिट ऑफ़ लहू बोलेगा-।
(संस्थापक नदीम खान एवं संयोजक पॉवेल कुमार द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *