पांच दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन, बच्चों ने ज्ञानवर्धक गतिविधियों के साथ-साथ खूब की मस्ती

न्यूज़
Spread the love




मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के तत्वाधान मे शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में चल रहे पांच  दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का को समापन हुआ, पांचवें दिन 60 छात्राओं ने भाग लिया। 5  दिवसीय समर कैंप में 300 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस समर कैंप में के अंतर्गत बच्चों को योगा, चित्रकला, कराटे, नृत्य, क्रिएटिविटी, पर्सनैलिटी, डेवलपमेंट, वैदिक शिक्षा, सेवा कार्य, देशभक्ति, दैनिक जीवन के श्लोक, सहित अनेक विषयों की शिक्षा दी गई। समर कैंप में सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे एवं बहुत रुचि के साथ सभी ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भाग लेते हुए खूब मस्ती भी की। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लड़कियों के चेहरे खुशी से खिल उठे उन्होंने कहा समर कैंप के आयोजन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता और हम किसी भी विषम परिस्थिति का मुकाबला कर सकते हैं। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षकों को उचित मानदेय और उपहार दिए गए, नेशनल कराटे कोच सुनील किस्पोट्टा ने लड़कियों को कराटे सीखाकर आत्मरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया, बेबी शर्मा बच्चों को योग सीखाकर स्वास्थ के प्रति जागरूक की। रेखा जैन ने सुंदर एवं आकर्षक पेंटिंग,चित्रकला बनाना बच्चों को सिखाया, नीतू विजयवर्गीय ने बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दी। मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा आयोजित 12वें पांच दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष कमल कुमार केडिया उप सचिव विजय सरायका, शिक्षाविद मार्गदर्शक प्रभाकर अग्रवाल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, रांची शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, सचिव उर्मिला पाड़िया, उपाध्यक्ष सरिता अग्रवाल,बबीता नारसरिया, रीता केडिया, पुष्पा अग्रवाल, रीना सुरेखा, सुनीता सरावगी, विद्या अग्रवाल, नेहा तुलस्यान सहित विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में महिला सम्मेलन के सदस्यगण उपस्थित थे। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने पांच दिवसीय समर कैंप की सफल आयोजन की सराहना करते हुए प्रशंसा की है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *