“भाकपा माले झारखंड के उत्कृष्ट पूर्व विधायक एवं लहू बोलेगा के संरक्षक नियमित रक्तदाता कॉमरेड विनोद सिंह ने लहू बोलेगा द्वारा आयोजित रक्तदान-महादान शिविर में रक्तदान किया”…..लहू बोलेगा
आज “लहू बोलेगा”रक्तदान संगठन रांची के द्वारा 3रे साल भी मोहर्रम के महीनें में शोहदा-ए-करबला की याद में रांची के सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान-महादान अभियान की शुरुआत हुई,जो पूरे मुहर्रम के महीनें सह जुलाई महीनें तक विभिन्न जगहों पर आयोजित होगा।
रक्तदान-महादान की शुरुआत भाकपा माले झारखंड एवं झारखंड के उत्कृष्ट पूर्व विधायक सहित लहू बोलेगा के संरक्षक नियमित रक्तदाता कॉमरेड विनोद सिंह ने उदघाटन कर किया।दूसरे रक्तदाता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हिंदी के प्रोफ़ेसर प्रेम शंकर सिंह एवं तीसरे रांची के व्यापारी नितेश कुमार राजगढ़िया ने किया।
रक्तदान-महादान शिविर अभियान में आज 11 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ इसके अतिरिक्त 3 रक्तदाताओं का आवेदन मौसमी दवा एवं बीपी-शुगर का दवा खाने से रक्तदान नही लिया गया।
रक्तदान-महादान शिविर में रक्तदान करने वालों में मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शाहिद अय्यूबी,रांची धवताल अखाड़ा हिंदपीड़ी के महासचिव जमील अख़्तर गद्दी,धवताल अखाड़ा के प्रवक्ता महबूब हुसैन रिज़वी, हिंदपीड़ी वार्ड 23 के पार्षद उम्मीदवार मो जावेद बंटी,कार मेकैनिकल मो तबरेज़,मो आदिल,मो अदनान,अब्दुल काबीर शामिल थे।
प्रत्येक रक्तदाताओं को रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रंजू सिन्हा द्वारा सर्टिफिकेट एवं डोनर कार्ड सहित 25 रुपया का रिफ्रेशमेंट दिया गया।
कार्यक्रम में थैलेसीमिया-सिकल सेल पीड़ित बच्चों के परिजन रांची,बोकारो,लोहरदगा से दर्जनों की संख्या में पूर्व विधायक कॉमरेड विनोद सिंह से मिली और अपनी-अपनी पीड़ा रखी।
मोहर्रम के पूरे महीनें में यानि जुलाई महीनें तक रक्तदान-महादान शिविर अभियान विभिन्न जगहों पर जारी रहेगा।
कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता, लहू बोलेगा के नदीम खान, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,मो बब्बर,डॉ दानिश रहमानी,अकरम राशिद,मो फ़हीम, साज़िद उमर,मो मुर्शिद,बुलंद अख़्तर,जावेद अख़्तर,मो सुफ़ियान शामिल थे।
…
