साढ़े तीन करोड़ झारखंडियों की दुआएं गुरुजी के साथ, जल्द स्वस्थ्य होकर लौटेंगे झारखंड:- जुनैद अनवर

न्यूज़
Spread the love



बालूमाथ (लातेहार):- देश की राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में इलाजरत झारखंड अलग राज्य के प्रणेता पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में राज्यसभा सांसद सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए बालूमाथ निवासी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता जुनैद अनवर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. सर गंगाराम अस्पताल पहुंच कर उन्होंने दिशोम गुरु के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान झामुमो नेता ने मुख्यमंत्री सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर सरना धर्मावलंबियों के द्वारा की गई विशेष पूजा, नगर भगवती मंदिर में हिन्दू धर्मावलंबियों के द्वारा कराए गए विशेष अनुष्ठान एवं मुस्लिम समाज के द्वारा शुक्रवार की नमाज के बाद कराई गई विशेष दुआ की जानकारी दी. जुनैद अनवर ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कहा कि लातेहार जिला समेत झारखंड राज्य की साढ़े तीन करोड़ की आबादी दिशोम गुरु के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा है. राज्य की साढ़े तीन करोड़ लोगों की दुआएं व्यर्थ नहीं जाएगी. जल्द ही गुरु जी स्वस्थ्य होकर झारखंड लौटेंगे. जुनैद अनवर ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात के क्रम में कहा कि गुरू जी की उपस्थिति ही हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं व राज्य के लोगों में ऊर्जा का संचार करता है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झामुमो नेता जुनैद अनवर को इसके लिए धन्यवाद दिया कि परिवार के लिए विपरीत समय में भी राज्य के कोने कोने से बाबा के स्वास्थ्य के लिए दुआ, पूजा, अनुष्ठान व मंगलकामनाएं की जा रही हैं. यही गुरुजी की जीवन की कमाई है. जुनैद अनवर ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के माध्यम से जानकारी मिली है, कि  गुरुजी की तबियत स्थिर है. डाक्टरों का कहना है, कि कुछ समय लगेगा. मौके पर झामुमो नेता जुनैद अनवर के साथ लोहरदगा जिला झामुमो अध्यक्ष मुजम्मिल भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *