महिला समूहों के आर्थिक विकास के लिए बेहतर योजना तैयार करना जरूरी – शिल्पी नेहा तिर्की

न्यूज़
Spread the love





रघुनाथपुर आजीविका महिला संयुक्त संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का 5 वीं आम सभा







रांची के चान्हो स्थित रघुनाथपुर आजीविका महिला संयुक्त संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के 5 वीं आम सभा में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई . आम सभा में पिछले साल की कार्य योजना का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया . इस मौके पर महिला समूह के बीच ट्रैक्टर , बीज और बत्तख का चूजा वितरण किया गया . आम सभा को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रघुनाथपुर कलस्टर की महिलाओं पर मुझे नाज है . यहां की महिलाओं ने बहुत कुछ किया है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है . लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा जब JSLPS के अधिकारी बेहतर योजना तैयार करने में सफल होंगे .बदलाव और विकास का रास्ता राज्य के ग्रामीण इलाकों से हो कर ही गुजरे , इसे सुनिश्चित करना होगा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि महिला समूहों को कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के साथ – साथ JSLPS के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरी है . आज विभाग के द्वारा अनुदान पर महिला समूहों को ट्रैक्टर , बीज , बत्तख का चूज़ा दिया जा रहा है . सरकार की इन योजनाओं से भविष्य को संवारा जा सकता है . FPO का गठन कर मैचिंग इंसेंटिव का लाभ महिलाएं ले सकती है . उन्होंने कहा कि आज गुमला जिले की दीदियों की मेहनत से उपजाया हुआ मड़ुआ विदेश तक पहुंच रहा है . ये रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की सफलता को दर्शाता है .  सरकार महिला समूहों को प्रसंस्करण से संबंधित हर तरह का सहयोग करने को तैयार है . सिर्फ महिलाओं आगे बढ़कर पहल करने की जरूरत है . महिलाएं खुद अपने रोजगार का चयन करें , वो उनके प्रतिनिधि होने के नाते मदद करेंगी . इस मौके पर यास्मीन खातून , मालती देवी , शिव उरांव ,  शाहिदा खातून , बसंती देवी , प्रमिला उरांव , खुर्शीद खातून , जया कुमारी , इस्तियाक अंसारी , अब्दुल्ला अंसारी , शाहिदा परवीन, मज़ीबुल्ला , आलोक मिंज , चरवा उरांव सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहें .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *