दैनिक हिंदी अख़बार बिरसा वाणी ने “लहू बोलेगा” के नदीम खान को झारखंड के रक्तदान पर विशेष योगदान देने पर “झारखंड गौरव सम्मान” से सम्मानित किया।

न्यूज़
Spread the love





दैनिक हिंदी अख़बार “बिरसा वाणी” के 20 वर्ष पूरे होने पर आज पुराने झारखंड विधानसभा सभागार रांची में “झारखंड गौरव सम्मान” से झारखंड में उत्कृष्ट सामाजिक- मानवीय सेवा में समर्पित व्यक्तित्व को बिरसा वाणी द्वारा पहली बार सम्मान समारोह सह परिचर्चा कर सम्मानित किया गया।

झारखंड में रक्तदान के अभियान पर विशेष योगदान देने वाले “लहू बोलेगा” के संस्थापक नदीम खान को “झारखंड गौरव सम्मान” से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के माननीय अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष हाज़ी हिदातुल्लाह खान साहब के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

“लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची बिरसा वाणी के प्रबंधन एवं अवॉर्ड चयन समिति का आभार व्यक्त करती है।

कार्यक्रम में लहू बोलेगा के नदीम खान, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,मेडिकल प्रैक्टिसनर दानिश रहमानी,आरटीआई एक्टिविस्ट अकरम राशिद,समाजसेवी असफ़र खान,मो शम्स तबरेज़,20 एजर्स रक्तदाता मो सुफ़ियान,अब्दुल काबीर शामिल थे।
…”लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची…
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *