रांची : कर्बला चौक लोअर बाजार स्थित उर्दू प्राईमरी स्कूल के सामने लाएबा मल्टी आर्ट्स दुकान का भव्य उद्घाटन डीएसपी साईबर थाना दयानंद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम ने फीता काटकर किया. मौक़े पर मुख्य अतिथि डीएसपी दयानंद कुमार ने कहा कि बदलते दौर में इस तरह की कामों की डिमांड बढ़ रही है इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा है मेरी शुभकामना दुकान के संचालक के साथ है कि वह दिन रात चौगुनी तरक्की करें. मौके पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि सद्भावना समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि इसके खोलने से आज के आधुनिक दौर में आधुनिक मशीन से अब सभी तरह की कम होगी जिससे कि ग्राहकों को समय का बचत होगा. संचालक रईसुर्रहमान, मातिउर रहमान और अफान रहमान ने कहा की यहां 2D और 3D लेटर,स्टील लेटर, डब्लूपीसी जाली कटिंग, एसीपी वर्क, लेजर कटिंग, सीएनसी कटिंग, स्टिकर और विनयल समेत सभी तरह की काम होती है. उन्होंने कहा कि इस बदलते दौर में सभी लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए दुकान को अच्छा से सजाना चाहते हैं उससे सारी चीज हमारे यहां आधुनिक मशीन के द्वारा बनाई जाती है. यहां सभी काम ए आई सॉफ्टवेयर पर किया जा रहा है. ग्राहकों को होम सर्विस की सुविधा साथी फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी दी जा रही है. इस मौके पर अब्दुल मन्नान, आक़िलुर रहमान,मुस्तकीम आलम, हाजी हलीमुद्दीन, फिरोज अहमद, हाजी मोहम्मद इकबाल और मोहम्मद इमरान समेत कई लोग मौजूद थे.