रांची। डोरंडा मनीटोला फिरदौस नगर स्थित खानकाह मज़हरिया मुनअमिया मे आज 5 अगस्त बरोज सोमवार को हुजूर गौस ए आज़म महबूब ए सूब्हानी कूत्ब ए रब्बानी पिराने पिर दस्तगिर अब्दूल कादीर जिलानी रहमतूलाह अलैह।
और दिगर अहले बैते कराम वा मोहिबबीने अहले बैत के महासीन और उनकी तालीमात के हवाले से मजलिसे मोअज्जम का इनेकाद ज़ेरे सरपरस्ती जेबें सज्जादा खानकाह मज़हरिया मुनअमिया हज़रत अल्लामा व मौलाना पीरे तरीकत सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी अबुलओलाई के जानिब से किया गया। मौके पर जानासीन ए खानकाह मौलाना सैयद शाह अबु राफे तिबरानी साहब ने सिजरा ए अहले बैते कराम पढ़ा।
उसके बाद कुल शरीफ हुआ इसके बाद मौलवी मनीरुद्दिन मुनीर ने मनकबत ए गौस उल आज़म पेश किया।
और सलातो सलाम के बाद लंगर तकसीम किया गया,
मजलिस में शहर के बहुत सारे अफराद शामिल हुए जिसमें सैयद शाह अबु शहमा राज़ी, सैयद अबु केहाफा हेजाजी, सैयद अबु ज़रा हम्मादी, सैयद जैन कादरी, सैयद ज़िदान कादरी, मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी,मोo इरफान, मोo इमरान ,शाहिद खान (PPR),मो सोनू,रियाज कादरी, मो गुलज़ार कादरी, मो कमरू,मो अदनान कादरी,खुर्रम रिज़वी, मौलवी इक़बाल अतारी, फैजी, , शब्बीर हव्वारी, सिबतैंन असदकी सहित कई लोग शामिल हुए।आखरी में हज़रत की दुवाओं पर मुल्क की सलामति पर मजलिस का समापन हुआ।
