मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

स्वास्थ्य
Spread the love

राहुल भारती ने अपने जन्मदिवस के दिन रक्तदान करके आज के युवाओं के लिए एक मिसाल किया: निकिता प्रसाद

रक्तदान कर बचाई जा सकती है सैकड़ों जानें : राहुल भारती

फिरायालाल चौक में लगा रक्तदान व अंगदान शिविर। दूर की गई लोगों की भ्रांतियां।

फिरायालाल चौक में बुधवार दिनांक 29-06-2022 को मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान सह अंगदान जागरूकता शिविर लगाया गया। यह शिविर राहुल भारती के जन्मदिवस के अवसर पर लगाया गया था और शिविर के माध्यम से सभी को रक्त दान और अंगदान के लिए प्रेरित किया गया।शिविर में रक्तदान और अंगदान से जुड़े मिथकों को दूर किया। जहां आज के युवा अपने जन्मदिवस को पार्टी और केक काटकर मनाते हैं वहीं राहुल भारती उन युवाओं के लिए मिसाल हैं जिन्होंने अपने जन्मदिवस को रक्तदान करकर मनाया और सभी से रक्तदान और अंगदान की अपील की। शिविर में अतिथि के रूप में शिल्पी वर्मा और शाहिद रहमान मौजूद रहे। शिविर में राहुल भारती के मित्रों ने बढ चढ़कर भाग लिया और कहा कि रक्त की कमी के कारण हर साल सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ती है इसलिए जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए हमें रक्तदान के लिए आगे आना होगा क्योंकि रक्तदान ही महादान है। be different event की संचालिका प्रियंका जायसवाल ने भी अपने जन्मदिवस पर रक्तदान किया। संस्था की संचालिका निकिता प्रसाद ने बताया कि रक्तदान से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। हृदय रोग से जुड़ी बीमारियां से बचने के लिए चिकित्सक रक्तदान की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा जरूरत पर विशेषकर गरीब तबके के लोग रक्त के लिए काफी परेशान रहते हैं। उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रस्ट कोशिश करता है कि उन्हें रक्त बिना किसी कष्ट के उपलब्ध हो सके।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शरीर के बहुत से अंग मरणोपरांत कुछ समय तक सही रहते हैं। अगर हम चाहें तो हम अंगदान का फैसला अभी हीं ले सकते हैं। जिससे हमारे जाने के बाद भी कई जिंदगियां हमारे द्वारा रौशन हो सकती हैं। इस शिविर को सफल बनाने में मोहित सिंह उत्कर्ष, रंजन, तुषार, आर्यन,आयुष, फैजान, आनंद, रिकी और जी. सी.वर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *