हजारीबाग में सेक्स रैकेट को लेकर कई होटलों में छापेमारी, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप, हिरासत में लिये गए लड़के-लड़कियां
हजारीबाग : जिले में चल रहे देह व्यापार के अवैध धंधे पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया गया। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कई होटलों में देह व्यापार की सूचना के बाद छापेमारी की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं 6 अन्य दंडाधिकारी के साथ जिले के छह होटलों में अवैध देह व्यापार की सूचना के छापेमारी की गई। होटल रेस्टूरेंट 7 डेज, होटल रुकमणी, होटल 2 ईट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक, होटल रेस्टोरेंट वर्णिका में पुलिस बल की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने इन होटलों में छापेमारी के बाद सेक्स रैकेट में शामिल कई लड़के और लड़कियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को छापेमारी के दौरान होटल से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले।
पकड़ी गई युवतियों में कुछ इंटर की छात्राएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से इन होटलों में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त निगरानी के बाद अचानक छापेमारी कर बड़े रैकेट का खुलासा किया गया। एसपी अंजनी अंजनी ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई देह व्यापार में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है।पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है और होटल संचालकों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है। विशेषकर होटल संचालकों में खौफ व्याप्त है।
