एयरफोर्स से नेवी तक – बाघवार एकेडमी के गौरव का सम्मान समारोह

न्यूज़
Spread the love



आज दिनांक 21 अगस्त 2025, दिन गुरुवार को रांची जिला के चान्हो प्रखंड स्थित बाघवार एकेडमी के प्रांगण में पहली बार पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के दो होनहार पूर्व विद्यार्थी —
•राहुल कुमार महली , एजीबी 32 विंग एयर फोर्स स्टेशन जोधपुर, एम-6 हेलीकॉप्टर यूनिट टैंक बूस्टर
•अजय कुमार सिंह, सी-1 गनर यूनिट, आईएनएस तलवार, तमिलनाडु

को उनके माता-पिता सहित विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ, मोमेंटो और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान से हुआ। इसके बाद निदेशक अशोक बाघवार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि –
“माता-पिता और शिक्षक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की नींव रखते हैं। ईमानदारी, दृढ़ इच्छाशक्ति और सच्ची लगन से किया गया परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।”

दोनों पूर्व विद्यार्थियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का महत्व बताया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर पाकर वे अत्यंत संतुष्ट और प्रेरित दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *