चतरा राइफल शूटिंग क्लब ने रचा नया इतिहास
राइफल और पिस्टल इवेंट्स में 72+ मेडल जीतकर झारखंड में मचाई धूम


न्यूज़
Spread the love




रांची, 5 सितम्बर।
रांची के टिकट उमरो शूटिंग रेंज में 2 से 5 सितम्बर तक आयोजित 15वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप एवं 3rd इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में चतरा राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रच दिया।

चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 5 सितम्बर को हुई मेडल सेरेमनी में क्लब ने राइफल और पिस्टल दोनों इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 से अधिक मेडल अपने नाम किए और पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई।



पदक तालिका (CHATRA Rifle Shooting Club)

स्वर्ण – 24
रजत – 42
कांस्य – 9
कुल – 72+ मेडल



खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
• तन्नु वर्मा – 5 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य
• विवेक राज – 2 स्वर्ण, 4 रजत, 1 कांस्य
• दर्पण – 2 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य
• आयुषी – 2 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य
• स्नेहा – 2 स्वर्ण, 2 रजत
• राखी – 2 स्वर्ण, 1 कांस्य
• मेहल देव राजपूत – 1 स्वर्ण, 1 रजत
• रवि – 1 स्वर्ण, 1 रजत
• यिशिका – 1 स्वर्ण, 2 रजत
• नौफ़िल – 1 स्वर्ण, 2 रजत
• पुष्पम – 2 स्वर्ण
• आदित्य – 1 स्वर्ण
(अन्य खिलाड़ियों ने मेडल लाए है और कुल सभी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन कर क्लब का नाम रोशन किया।)



खिलाड़ियों का चयन

इस प्रतियोगिता से क्वालीफाई करने के बाद चतरा राइफल शूटिंग क्लब के सभी खिलाड़ियों का चयन
• ईस्ट ज़ोनल शूटिंग चैम्पियनशिप – नवादा, बिहार
• प्री-नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप – भोपाल, मध्यप्रदेश

के लिए हो गया है। यह उपलब्धि क्लब और पूरे झारखंड, दोनों के लिए गर्व की बात है।



क्लब का गर्व का क्षण

इस सफलता पर क्लब के संरक्षक बासुदेव प्रसाद राणा, अध्यक्ष बिपिन सिंह और सचिव एवं कोच नीतीश राणा ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा –
“यह जीत न केवल चतरा राइफल शूटिंग क्लब बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। खिलाड़ियों ने राइफल और पिस्टल दोनों इवेंट्स में अपनी प्रतिभा साबित की है और अब ईस्ट ज़ोनल (नवादा) व प्री-नेशनल (भोपाल) में भी झारखंड का नाम रोशन करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *