रांची।हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के 218 वे सालाना उर्स के मौके पर शनिवार को समाज सेवी सह अध्यक्ष गोरखा स्पोर्ट्स एकेडमी रितेश कुमार थापा ने बाबा के मजार पर अपनी अकीदत पेश करते हुए मजार पर चादर पोशी किया। मौके पर दरगाह कमिटी के सदर अय्यूब गद्दी, महासचिव मो जावेद अनवर,रिजवान हुसैन, अनीस गद्दी सहित कमिटी के पदाधिकारी ने रितेश कुमार थापा को पगड़ी और माला पहना कर स्वागत किया। मौके पर रितेश कुमार थापा जी के साथ पहुंचे सभी अतिथियों का भी कमिटी ने स्वागत किया और कहा कि वार्ड 45 की जनता के लिए रितेश जी के द्वारा की जा रहीं कार्य सराहनीय है।मौके पर रितेश कुमार थापा ने बाबा के मज़ार पर चादर पोशी कर अपने वार्ड 45 की जनता सहित पूरे राज्य एवं देश की खुशहाली के लिए दुआ किया।मौके पर रितेश कुमार थापा, समित लामा, पवन छेत्री, रवि सिंह – अध्यक्ष (गोरखा महावीर मंडल) , प्रणव छेत्री – उपाध्यक्ष (गोरखा महावीर मंडल) , कौशिक थापा, सौरव राइ, मिथलेश राणा – कोसाध्यक्ष्- (गोरखा महावीर मंडल) , बिशप राणा, भूपेश थापा महामंत्री गोरखा महावीर मंडल,मोनू गुरुंग, वंश गुरुंग, कुणाल श्रेष्ठ, साजन राइ, रंजीत थापा, भूपेश थापा, राजू कुमार, उज्ज्वल थापा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।