झारखंड रिवाइवल मीटिंग 23, 24, 25 अक्टूबर 2025 समय शाम 4:30 से प्रभात तारा मैदान में शुरू हो चुका है.। इस कार्यक्रम में झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में मसीही विश्वासी गण उपस्थित थे । सभा की शुरुआत प्रार्थना बिशप जयवंत तिर्की, आर्च बिशप डॉ.एम.एम पांडा ,बिशप याकूब मसीह ,बिशप थॉमस मुंडू, द्वारा ओपनिंग प्रेयर किया गया.
झारखंड रिवाइवल मीटिंग 2025 के मुख्य अतिथि के तौर पर कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में वाइस चेयरमैन झारखंड अल्पसंख्यक आयोग प्रणेश सोलोमन, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, आईपीएस अधिकारी आशीष विजय कुजूर जमशेदपुर एसपी, कुलभूषण डुंगडुंग ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कच्छप ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट महासचिव सह रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी, संयोजक आशीष पूर्ति ,कानूनी सलाहकार दीप्ति हीरो झारखंड और अन्य राज्यों से बहुत सारे पास्टर पुरोहित और धर्म अगूवा इस झारखंड रिवाइवल मीटिंग 2025 में शामिल होकर प्रभु की आशीष को प्राप्त किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पास्टर अरुल थॉमस, डाॅ. महिमा जॉन अरुल, प्रॉफिट जैतून डुंगडुंग, मसीही गीत आराधना के आराधक के रूप में मुंबई से आए जोसेफ राज ,खड़कपुर से आए डेविड सोलोमन एवं रांची के भाई अजीत रोशन द्वारा मसीही गीतों से शुरूआत किया गया.