खिलौने वाला पिस्टल दिखाकर की थी लूटपाट, चार हुए गिरफ्तार

न्यूज़
Spread the love



चतरा : सिमरिया पुलिस ने देल्हो घाटी में नौ अक्तूबर की शाम लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सबानो पंचायत के आराआतु गांव के गौतम कुमार, इचाक कला गांव के पुरुषोतम कुमार, अभिजीत कुमार व संजय कुमार शामिल है। साथ ही लूटे गये दो मोबाइल के अलावा एक बाईक व पिस्टल जैसा दिखने वाला खिलौना बरामद किया है।

यह जानकारी एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने रविवार को थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि नौ अक्तूबर की शाम देल्हो घाटी के पास अपराधियों ने खिलौने वाला पिस्टल सटा कर दो बाइक पर सवार तीन लोगो से पैसा व मोबाइल की लूटपाट की थी। इस संबंध में दस अक्तूबर को सिमरिया थाना कांड संख्या 174/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले के उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि गिरफ्तार संजय का आपराधिक इतिहास रहा है।  उसके खिलाफ सिमरिया थाना कांड संख्या 124/24 के तहत मामला दर्ज है। छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर सनोज चौधरी, थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह, एसआई राजू राणा, आरक्षी विकास कुमार, संजीव कुमार, गृहरक्षक अंकित कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *