हरियाणा के अंबाला में आज बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल विमान में उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने एक अन्य विमान में उड़ान भरी.खबरों के अनुसार ग्रुप कैप्टन अमित गेहानी राष्ट्रपति को ले जाने वाले विमान राफेल को उड़ाया. अमित गेहानी भारतीय वायु सेना की 17वीं स्क्वाड्रन, गोल्डन एरो के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) भी हैं.
अंबाला के उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग से एयरफोर्स स्टेशन अंबाला छावनी पहुंचीं. सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गयी है.
