माननीय सांसद राज्यसभा डॉ० महुआ माजी पहुंची मधुकम तालाब में डूबे लड़के के पिता से मिलने और उन्हें सरकारी सहायता राशि दिलाने
————————————————————-
आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से माननीय सांसद राज्यसभा डॉ० महुआ माजी ने कल दिनांक 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को मधुकम तालाब में डूबे सचिन चौरसिया के पिता उमेश चौरसिया जो की चटकपुर निवासी है उनके बहनोई अनिल चौरसिया के निवास स्थान श्रीनगर रोड नंबर 3 में जाकर मुलाकात की।
माननीय सांसद राज्यसभा डॉ० महुआ माजी के साथ कई सरकारी पदाधिकारी भी गए और सांसद महोदया ने मृतक के पिता अनिल चौरसिया जी से शोक संवेदनाएं व्यक्ति की उन्होंने कहा कि दु:ख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खड़े हैं बेटा तो वापस नहीं ला सकते लेकिन चार लाख रुपए सरकारी सहायता राशि दिलाने की बात कही और कहा कि हर संभव उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी।
इस दु:खद समय में महुआ माजी जी के साथ वार्ड 28 के पूर्व पार्षद आशा देवी, पूर्व पार्षद अनिल गुप्ता झामुमो नेता नन्द किशोर सिंह चंदेल, मंटू वर्मा, अनीश वर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सहित मोहल्ले के तमाम लोग उपस्थित रहे।
