रो जिला के डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा की छात्रा निक्की कुमारी इंटर कॉमर्स में झारखंड स्टेट में 478 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त की.आज सुबह के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने निक्की कुमारी को सम्मानित किया.शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले निक्की को बधाई दी और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया साथ ही मंत्री ने आपने विवेकाधीन कोटे से निक्की कुमारी को 50 हजार रुपया नकद भी दिया.टॉपर निक्की कुमारी ने इंटर कॉमर्स की टॉपर निक्की कुमारी CA बनना चाहती है और यदि मौका मिले तो वह राज्य से बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहती है.इस मौके पर शिक्षामंत्री ने कहा कि निक्की को उच्च शिक्षा मे पढ़ाई करने के लिए हर मदद दी जायेगी. निक्की ने कहा हर दिन स्कूल और ट्यूशन के अलावे सात घंटे पढ़ाई करती थी.
निक्की ने मैट्रिक की परीक्षा भी इसी स्कूल से पास की थी, जिसमें 83 फीसदी अंक प्राप्त की थी. पिता दीपक स्वर्णकार छोटे व्यवसायी है और माता किरण देवी गृहणी हैं. वहीं निक्की ने बताया कि उसकी चार बहनें है और एक छोटा भाई है. बहनों में वे सबसे छोटी है. उसकी बड़ी बहन कोचिंग संस्थान चलाती है. स्कूल की पढ़ाई के बाद वह अपनी बहन के कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी.
