राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने आज रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बहुप्रतीक्षित जनविकास एवं सुंदरीकरण कार्यों का सामूहिक शिलान्यास किया

न्यूज़
Spread the love

रांची, झारखण्ड —
राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने आज रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बहुप्रतीक्षित जनविकास एवं सुंदरीकरण कार्यों का सामूहिक शिलान्यास किया। यह सभी कार्य स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने तथा बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे हैं।

डॉ. माजी ने कहा कि “रांची के हर मोहल्ले और वार्ड में संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना हमारी प्रमुख प्रतिबद्धता है। आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नाली, सड़क, पेवर ब्लॉक तथा धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।”

आज जिन प्रमुख विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया—

वार्ड 11

कुरैशी मोहल्ला में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ।

वार्ड 15

रांची यूथ फिलॉसफी G.E.L. चर्च में पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य।

वार्ड 28

मधुकम में धर्मेंद्र पान दुकान के निकट आरसीसी नाली (स्लैब सहित) निर्माण कार्य।

सुखदेव नगर थाना के समीप बस्ती में पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य।

वार्ड 29

पहाड़ी टोला सरना स्थल के पास सुंदरीकरण कार्य।

कुम्हार टोली (कटहल कोचा/बंगाली होटल के पास) में पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य।

वार्ड 27

इरगु टोली सरना स्थल के सुंदरीकरण का कार्य।

वार्ड 26

हरमू झिलिंग कोचा में सरना स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य।


सांसद का संदेश

डॉ. महुआ माजी ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से स्थानीय जनजीवन में सुधार होगा, स्वच्छता और सुगमता बढ़ेगी तथा सामुदायिक क्षेत्रों का महत्व और भी मजबूत होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि रांची शहर के समग्र विकास के लिए ऐसी योजनाएँ निरंतर जारी रहेंगी।

उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सहयोग और निगरानी की अपील करते हुए कहा—
“विकास केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जनता के सहभाग से पूरा होता है। आपकी भागीदारी हमारे प्रयासों को और मजबूत बनाती है।”

इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल,अनीस वर्मा,वसीम रावया खान,अभिजीत,बसीर,इरसाद सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

भवदीय
डॉ महुआ माजी
कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *