जाति धर्म से ऊपर उठकर मददगार मददगार साबित हो रही है इंडियन हेल्थ सोसायटी

रांची न्यूज़
Spread the love

जाति धर्म से ऊपर उठकर मददगार साबित हो रही है इंडियन हेल्प सोसायटी

इंडियन हेल्प सोसाइटी की कोशिश कभी किसी मरीज को खून की कमी के कारण मरने नही देंगे चाहे वह किसी भी जाति धर्म के लोग हो

गुरु नानक अस्पताल राँची में मरीज अनिता कुमारी के शरीर मे ब्लड की कमी होने के कारण डॉक्टरों ने ब्लड मुहैया करने को कहा मरीज के परिजन काफी परेशान होने के बाद इंडियन हेल्प सोसाइटी के चेयरमैन मो.शाहनवाज से बात किया फौरन पहल करते हुए सोसाइटी के सदस्य सोहेल अंसारी सिमलिया रातू के रहने वाले से बात किया सोहेल अंसारी ने अपने सारे काम छोड़ कर गुरु नानक अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट करके मरीज का सहयोग किया और इंसानियत का परिचय दिया मरीज के परिजन सोहेल अंसारी को सहयोग के लिए पैसा दे रहे थे किंतु सोसाइटी ने पैसा नहीं लिया और शाहनवाज़ ने कहा कि आप हम लोगों को आशीर्वाद दीजिए और हमारे देश में जो अभी अशांति का माहौल है उसके लिए भगवान से दुआ कीजिए हम सब भारतीय एक है मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना कुछ राजनीतिक पार्टी है जो ऐसे माहौल को बना रही है उनके बहकावे में हम लोगों को नहीं आना है हम सभी को एकजुट और प्यार मोहब्बत के साथ भारत देश में रहना है और भारत को मजबूत करना है l

इंडियन हेल्प सोसायटी
संस्थापक
मो. शाहनवाज
रांची झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *