नाइट BPL क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता हुए यूनिवर्सल क्रिकेट क्लब
देर रात खेले गए फाइनल मैच यूनिवर्सल क्रिकेट क्लब ने गोंदा क्रिकेट क्लब को 4विकेट से हरा कर जीत लिया । फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोंदा क्रिकेट क्लब ने 8ओवर में मात्र 30रन बना सके जवाब में यूनिवर्सल क्रिकेट क्लब ने 4 ओवर में ही मैच जितलिया फाइनल मैच में यूनिवर्सल की टीम 2 ओवर में मात्र 2 रन बना कर अपने 4विकेट गवा दिए थे फिर जाकिर बालेबाजी करने उतरे और 2ओवर में 8 चौके लगा कर जीत को एकतरफा कर दिए
आज फाइनल से पहले दोनो सेमीफाइनल मैच के मुकाबले भी हुए जिसमे पहले सेमीफाइनल मैच को गोंदा क्रिकेट क्लब ने 15रन से भीठा क्रिकेट क्लब को हरा कर फाइनल पहुंचा दूसरे सेमीफाइनल मैच में यूनिवर्सल क्रिकेट क्लब ने बरियातू क्रिकेट क्लब को कड़े मुकाबले में आखरी ओवर में 4 विकेट से हराकर फाइनल पहुंचे
फाइनल मैच के विजेता को 25000 नगद और एक ट्रॉफी दिया गया उपविजेता को 15000हजार नगद और एक ट्रॉफी दिया गया फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सरफराज उर्फ़ जिला रहे जबकि मैन ऑफ द सीरीज जाकिर को दिया गया फाइनल मैच के चीफ गेस्ट अख्तर अली अध्यक्ष रांची महानगर कांग्रेस कमेटी थे जिनके हाथों से प्राइज वितरण किया गया
