बिहार के सारण जिले के छपरा से 575 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपये बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि गांजा नगालैंड से छपरा लाया गया था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. ट्रक के जरिये गांजे की इतनी बड़ी खेप नगालैंड से छपरा पहुंची. पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस भी दंग है कि आखिर इतनी बड़ी खेप को कहां खपाने की साजिश थी. पुलिस ने सारण जिले के खैरा में पटेढा चौक से गांजा बरामद किया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान खैरा थाना के पटेढा गांव के रामजी सिंह तथा भीखमपुर गांव निवासी शैलेश कुमार भगत के रूप में हुई है. पुलिस को किसी ने सूचना दी थी ट्रक में गांजा भरा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ा और ट्रक को थाने ले आयी. पुलिस ने बताया कि ट्रक से गांजे के 66 पॉकेट जब्त किया गया है. जिनका कुल वजन 575 किलोग्राम है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति इस गांजे के बारे में कुछ भी बताने बच रहे हैं और खुद को निर्दोष बता रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों दारू पी रहे थे और पुलिस को देखते ही भागने लगे. हालांकि पुलिस इस मामले में दोनों की संलिप्तता बता रही है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. ट्रक के नीचे गुप्त तहखाना बना हुआ था, जिसके अंदर से गांजे के पैकेट बरामद किया गया हैं.