सत्र 2019-22 के सीए और आईटी विभागों के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुल 160 छात्र विभिन्न कंपनियों में हैं। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब एक ही सत्र में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। ऐसे ही एक छात्र आशीष पाठक को ऐमजॉन में सालाना 8 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। उन्हें Amazon के अलावा 10 अन्य कंपनियों ने भी चुना है। इसी तरह नीरज कुमार को सात अलग-अलग कंपनियों ने चुना है। विप्रो द्वारा लगभग 80 छात्रों का चयन किया गया है। कैंपस में प्लेसमेंट कैंप में टीसीएस, इंफोसिस, आईबीएम, एस्टॉम, कॉग्निजेंट, एलटीआई और इंटेल जैसी अन्य कंपनियां मौजूद थीं। वीसी डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में संसाधन बढ़ाए जाएंगे ताकि बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें.