जेके क्रिकेट अकादमी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है!
पूर्व आइपीएस अफसर सह पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन हो गया हैं. अमिताभ चौधरी का निधन मंगलवार सुबह 3 बजे सेंटेविटा अस्पताल में हुआ हैं.
1997 में रांची के एसएसपी बनाये गये थे
बता दें कि अमिताभ चौधरी का जन्म छह जुलाई 1960 को हुआ है.1984 में आइआइटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद 1985 में आइपीएस बने. जिसके बाद उन्हें बिहार कैडर मिला. अमिताभ चौधरी1997 में रांची के एसएसपी बनाये गये. अपनी क्षमता, सूझबूझ व बेहतर टीम के बदौलत इन्होंने रांची की जनता के बीच से अपराधियों का खौफ खत्म किया, जिसे लोग आज भी याद करते हैं
