*पैनल अधिवक्ताओं, मनरेगा मजदूर व कर्मियों पर मेहरबान हेमंत सोरेन सरकार, भाजपा जहां महंगाई बढ़ाकर दे रही चोट वहीं झारखंड सरकार ने बढ़ाया मानदेय.*
*मनरेगा मजदूरों को पहले ही बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने का लिया गया है फैसला*
*हेमंत सोरेन सरकार का फैसला, मनरेगा मजूदरों को 210 रुपये की जगह 237 रुपये दिए जाएंगे. बढ़ती महंगाई के बीच मनरेगा मजदूरों का जीवन हो सकता है थोड़ा आसान.*
Ranchi : इसमें कोई संदेह नहीं कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई अपने चरम पर है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने हर क्षेत्र (विशेषकर राशन में) में महंगाई बढ़ा दी है. गरीब तबके के लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. महंगाई के चलते गरीबी व भुखमरी की कगार पर लोग पहुंच गए हैं. केंद्र की मोदी और भाजपा शासित प्रदेश सरकार रोजगार तो नहीं दे रही है, ऊपर से महंगाई बढ़ाने से बेरोजगारी जरूर बढ़ रही है.
दूसरी तरफ झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अपने सीमित संसाधनों से राज्य के युवाओं के लिए नियुक्ति बहाली तेजी से कर रही है. साथ ही प्राइवेट सेक्टरों में झारखंडी युवाओं को नौकरी का गारंटी दे रही है. प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण इसी कड़ी का हिस्सा है. वहीं, हेमंत सरकार राज्य के पैनल अधिवक्ताओं, मनरेगा मजदूरों व कर्मियों पर भी जबरदस्त मेहरमान है. पिछले दिनों हेमंत सरकार ने जिस तरह से इनके मानदेय को बढ़ाया है, वह मुख्यमंत्री के बेहतर सोच को इंगित करता हैं.
*महंगाई में मानदेय में वृद्धि मनरेगा क्षेत्रीय कर्मियों के राहत से कम नहीं.*
हेमंत सरकार ने मनरेगा में कार्यरत क्षेत्रीय कर्मियों के मासिक मानदेय में जबरदस्त वृद्धि की. यह वृद्धि पांच साल से कम और पांच साल से अधिक अनुभव वाले कर्मियों के लिए अलग-अलग किया गया है. बढ़ती महंगाई में हेमंत सरकार की यह पहल कर्मियों के लिए राहत देने वाली है. .
1 – पांच साल से कम अनुभव वाले कर्मी का बढ़ा मासिक मानदेय
• ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर को 19,500 रुपये की जगह मिलेगा 23,140 रुपये.
• टेक्निकल असिस्टेंट (सहायक इंजीनियर) को 19,234 रुपये की जगह मिलेगा 22,000 रुपये
• टेक्निकल एसिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर) को 17,520 रुपये की जगह मिलेगा 19,000 रुपये
• एकाउंट असिस्टेंट को 10,000 रुपये की जगह मिलेगा 14,800 रुपये
• कम्प्यूटर असिस्टेंट को 10,000 रुपये की जगह मिलेगा 14,800 रुपये
• ग्राम रोजगार सेवक को 7500 रुपये की जगह मिलेगा 12,000 रुपये
2 – पांच साल से अधिक अनुभव वाले कर्मी का बढ़ा मानदेय
• ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर को 20,000 रुपये की जगह मिलेगा 23,700 रुपये
• टेक्निकल असिस्टेंट (सहायक इंजीनियर) को 19,734 रुपये की जगह मिलेगा 22,500 रुपये
• टेक्निकल एसिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर) को 18,020 रुपये की जगह मिलेगा 19,500 रुपये
• एकाउंट असिस्टेंट को 10,500 रुपये की जगह मिलेगा 14,800 रुपये
• कम्प्यूटर असिस्टेंट को 10,500 रुपये की जगह मिलेगा 14,800 रुपये
• ग्राम रोजगार सेवक को 9,500 रुपये की जगह मिलेगा 12,000 रुपये
*पैनल अधिवक्ताओं को भी दी बड़ी राहत, मिलेगा बढ़ी हुई राशि.*
इसी तरह बेहताशा महंगाई के दौर में हेमंत सोरेन ने राज्य के पैनल अधिवक्ताओं को भी बड़ी राहत दी है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) या माइंस ट्रिब्यूनल नई दिल्ली, एनसीएलटी कोलकाता एंव पटना उच्च न्यायालय में पैरवी करने वाले पैनल अधिवक्ताओं के शुल्क में भी वृद्धि की है. इसमें अपर महाधिवक्ता, स्थाई सलाहकार और अपर स्थाई सलाहकार को क्रमशः 28,000 – 25,000 और 25,000 शुल्क मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर क्रमशः 56,000 – 50,000 और 50,000 कर दिया गया है. उसी तरह एसएलपी, अपील, रिट मामले में शामिल होने वाले वकीलों को 3000 रुपये मिलता था, जिसे बढ़ाकर 6000 और शपथ पत्र व अन्य मामले में वकीलों को मिलने वाले 1000 की जगह 2000 रुपये कर दिया गया है.
*हेमंत सरकार ने मनरेगा मजदूरी बढ़ाई, मिलेगा अब 237 रुपये.*
इसी तरह हेमंत सोरेन सरकार ने मनरेगा के तहत मिलने वाली उनकी मजदूरी को भी 27 रुपये बढ़ा दिया है. अब मनरेगा मजूदरों को 210 रुपये की जगह 237 रुपये दिए जाएंगे. बढ़ती महंगाई के बीच 27 रुपये मजदूरी बढ़ने से मनरेगा मजदूरों का जीवन थोड़ा आसान जरूर हो सकता है.
*मनरेगा मजदूरों को पहले ही बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने की हुई है पहल.*
इससे पहले हेमंत सरकार पहले ही मनरेगा मजदूरों को अब रोजगार के साथ-साथ सरकार की विभिन्न बीमा योजना और पेंशन संबंधी योजनाओं से जोड़ने की पहल कर चुकी है. मनरेगा मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार की पेंशन तथा बीमा योजनाओं से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ऐसी योजनाओं में अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रमुख हैं.
