जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक
माननीय केन्द्रीय मंत्री सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति श्री अर्जुन मुण्डा की अध्यक्षता में बैठक
जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समिति ने पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
हमेशा नेक्स्ट लेवल का प्लान बनाइये – श्री अर्जुन मुण्डा
आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा – श्री अर्जुन मुण्डा
आयुष्मान कार्ड के लिए स्पेशन ड्रावइ चलायें – श्री अर्जुन मुण्डा
एनएचएआई का कार्य जिला में ससमय चलने की हुई प्रशंसा
आज दिनांक 20 अगस्त 2022 को श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (एटीआई) सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। श्री अर्जुन मुण्डा, माननीय केन्द्रीय मंत्री, जनजातीय मामले, भारत सरकार-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद श्री सुदर्शन भगत, श्री संजय सेठ, श्री दीपक प्रकाश, श्री आदित्य साहू, श्रीमती महुआ माजी, माननीय विधायक श्री सीपी सिंह, श्री सुदेश महतो, महापौर श्रीमती आशा लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भगत, उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त श्री विशाल सागर, नगर आयुक्त श्री शशि रंजन, जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में माननीय मंत्री ने दिशा के उद्देश्य एवं त्रिस्तरीय व्यवस्था के बारे में सभी सदस्यों को बताया। जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते माननीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण परेशानी हुई लेकिन आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि रांची कैपिटल डिस्ट्रिक है, पदाधिकारियों को हाई कमिटमेंट से साथ बेहतर प्रदर्शन करना है। श्री मुंडा ने कहा कि आप जहां भी काम कर रहे हैं जनता के लिए काम कर रहे हैं, हमेशा नेक्स्ट लेवल का प्लान बनाइये। श्री अर्जुन मुण्डा ने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है।
बैठक के दौरान जिला में विभिन्न विभागों से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य एवं प्राप्ति से संबंधित पीपीटी प्रदर्शित की गयी। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं उपविकास आयुक्त श्री विशाल सागर ने विभिन्न योजनाओं के तहत रांची जिले में हुए विकास कार्याे की जानकारी दी। मनरेगा, विभिन्न आवास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना आदि की जानकारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष श्री अर्जुन मुण्डा ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर और अधिक ध्यान देने की जरुरत है। कोरोना के दौरान मानव दिवस सृजन में जिला में बेहतर कार्य को अध्यक्ष द्वारा सराहा गया। श्री अर्जुन मुंडा द्वारा मनरेगा के अंतर्गत पिछले दस वर्षाें में किये गये कार्य के लिए पंचायत के साथ मिलकर सोशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का निदेश दिया गया।
विभिन्न आवास योजना की समीक्षा करते हुए माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अहर्त्ताधारियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करायें। शिक्षा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए समिति द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जिन स्कूलों मेें शिक्षकों की कमी है वहां वैकल्पिक व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
जिला में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष ने लोगोें को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला के सभी पदाधिकारियों को पंचायतवार प्रभारी बनाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवायें। खाद्य आपूर्ति की समीक्षा के बाद समिति द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कार्डधारियों को ससमय सही मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गयाा।
रांची जिला में एनएचएआई का कार्य ससमय चलने पर समिति द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गयी। एनएचएआई के प्रतिनिधि को परियोजना के कारण काटे गये पेड के बदले पेड लगाने का निदेश दिया गया। एनएचएआई प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पेड़ लगाने का कार्य जारी है।
कृषि से संबंधित येाजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी से श्री अर्जुन मुण्डा से आवश्यक जानकारी ली। पदाधिकारी को सूखे की आशंका को देखते हुए कि किसानों को विभिन्न माध्यमों से जागरुक करने और सहायता प्रदान करने का निदेश दिया गया। केसीसी के लंबित आवेदनों की जानकारी लेते हुए एलडीएम को कार्य में आवश्यक तेजी लाते हुए किसानो ंको योजना का लाभ पहुंचाने का निदेश समिति द्वारा दिया गया।
श्री अर्जुन मुण्डा ने कहा कि हमारा फोकस योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने पर है, योजनाओं, कार्यक्रमों, और संवेदनशील प्रशासिनक व्यवस्था के माध्यम से आगे बढ़ने का प्रयास जारी रहेगा।