देवघर नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा स्थित रेलवे ब्रिज के पास आज दरवा नदी में तैरता एक शव बरामद हुआ है.
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक वह कल सुबह से लापता था.
पुलिस ने मौके के पास से एक मोटरसाइकिल और कपड़े भी बरामद किए हैं। कपड़ों की तलाशी लेने पर एक पहचान पत्र मिला जिससे मृतक के परिवार से संपर्क किया गया।
परिजन मौके पर पहुंचे और विक्की की पहचान की। विक्की की दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है। आशंका जताई जा रही है कि नदी में नहाने के दौरान उसकी डूबने से मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस मामले की एंगल से जांच कर रही है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
