मनुष्य का जीवन बहुत ही अनमोल है और उससे भी अनमोल है प्रकृति का संरक्षण प्रकृति हमें अवसर देती है पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को अपने अनुकूल बनाने में योगदान कर सकें अपने मोहल्ले गांव नगर को हरा भरा बनाये लोगो की सोच है जगह की कमी है कमी जगह की नही कुछ लोगो की सोच,निष्ठा और इमानदारी पूर्वक किए जाने वाले प्रयास की है।प्रकृति को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है अभी के वर्तमान हालात से प्रत्येक व्यक्ति का यह संकल्प होना चाहिए कि वह अपनी मनुष्य जिंदगी में कम से कम अपने आसपास खाली पड़े जगह पर हरियाली के लिए और उसी पेड़ पौधे से ऑक्सीजन प्राप्त हो उसी के लिए पेड़ पौधे अवश्य लगाएं।अगर प्रत्येक व्यक्ति या प्रत्येक परिवार यह निश्चित कर ले कि वह एक पेड़ लगाकर उसका पालन-पोषण करेगा तो निश्चय ही कुछ वर्षों में अपना क्षेत्र हरियाली मई हो जाएगा आज तालाबों के आसपास स्कूल सरकारी कार्यालय मंदिर मस्जिद धार्मिक स्थल आदि क्षेत्रों में उपयुक्त स्थान आसानी से मिल जाता है व्यक्ति अपनी सोच और बुद्धि के अनुसार अगर उसके जगह नहीं प्राप्त हो तो वह वेस्टेड चीजें जैसे प्लास्टिक के डिब्बे पानी और शैंपू बोतल में कई तरह के फूल और पत्तियों का निर्माण कर सकते हैं। मै सुधीर मंडल एक सरकारी कर्मचारी हूं। अपने कार्य का निष्पादन करने के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस में भी मैं पेड़ पौधे लगाता हूं मेरे घर के छोटे से बगिया में कई तरह के फूल पौधे फल के वृक्ष लगे हुए हैं मैं सुबह शाम उन लोगों के साथ समय बिताना अच्छा महसूस करता हूं