पूर्वी रेलवे जोन ने 10 से 18 सितंबर तक धनबाद के रास्ते आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कीं

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

हावड़ा-जम्मू तवी और हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस सहित धनबाद से गुजरने वाली कुल आठ लंबी रूटों की एक्सप्रेस ट्रेनों को 10 से 18 सितंबर के बीच रद्द कर दिया गया है।

धनबाद रेल मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हावड़ा रेल मंडल के तहत शक्तिगढ़ और रसूलपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पूर्वी रेलवे जोन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द की गई ट्रेनों में आठ धनबाद रेलवे स्टेशन से क्रॉसिंग कर रही हैं।

अचानक से ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा के बाद पहले से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.

अधिसूचना के अनुसार 13151 यूपी हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन 10 सितंबर से 16 सितंबर तक रद्द कर दी गई है जबकि 13152 डाउन जम्मू तवी-हावड़ा 12 सितंबर से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 19608 डाउन मदार-हावड़ा एक्सप्रेस 12 सितंबर को रद्द कर दी गई है जबकि ट्रेन संख्या 19607 यूपी हावड़ा-मदार 15 सितंबर को रद्द कर दी गई है.

ट्रेन नं। 12988 डाउन अजमेर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 सितंबर से 15 सितंबर तक जबकि 12987 यूपी सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 सितंबर से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 13010 डाउन ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस को 13 सितंबर से 18 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है, जबकि ट्रेन नं. 13009 अप हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 11 सितंबर से 16 सितंबर तक रद्द कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *