जैसीआई रांची ने सोमवार को जलसा, डांडिया नाईट का पोस्टर विमोचन किया

रांची न्यूज़
Spread the love


संस्था के अध्यक्ष सौरभ साह ने बताया की यह जलसा का तीसरा संस्करण होगा।  जलसा , शनिवार 1 अक्टूबर , कार्निवाल बैंक्वेट (डीपीएस स्कूल के समीप) आयोजन किया जा रहा है।
श्री सह ने जानकारी दी की इस साल डांडिया नाईट में टिकट धारको को बम्पर तम्बोला का टिकट मुफ्त में मिलेगा और तम्बोला में बम्पर इनाम में 1 स्कूटी दिया जायेगा , अन्य इनाम में एप्पल का आई – फ़ोन 13 और सैमसंग का डिजिटल वाच होगा, अन्य केटेगरी में नगद इनाम भी मिलेंगे जिसे प्रिंसिपल पर्टनर फैडल ऑनलाइन गेम्स की तरफ से दिया जायेगा।
इसके अलावा लकी ड्रा में भी कई इनाम जीतने का मौका मिलेगा – बंपर लकी ड्रा में 1 स्कूटी,1 केंट आरो वाटर प्यूरीफायर , साइकिल व अन्य ढेरो इनाम मिलेंगे।
श्री सह ने बताया की जेसीआई रांची हमेशा रांची में कुछ अलग करने का प्रयास करता है और इस बार भी उनका यह कार्यक्रम बाकी सभी से हट कर होगा।  कार्यक्रम में डी.ज वॉर देखने को मिलेगा जिसमे भारत के बेहतरीन 100 डी.ज में सुमार ख्याति अपने धून से लोगो झूमने आ रही है , खास गुजरती डांस ट्रुप भी कार्यक्रम की सोभा बढ़ाएंगे ।  बेहतरीन साउंड , लाइट इफेक्ट्स , प्रोफेसनल एंकर , लजीज व्यंजन, आकर्षक डेकोरेशन, किड्स ज़ोन इस कार्यक्रम का खास आकर्षण होंगे। सभी टिकट धारको को सहर के विभिन्न प्रतिस्थानो के डिस्काउंट वाउचर भी मिलेगा।
संस्था अपने टिकट धारको के लिए सेफ्टी का भी खास ध्यान रख रही है और उसके लिए उचित इंतज़ाम भी किये है।
साथ ही रांची वासियों के लिए 10 कपल टिकट पर 1 कपल टिकट का ऑफर भी निकला है जो की 26 सितम्बर तक लागु होगा।
जलसा के मुख्य पार्टनर फेयरडील ऑनलाइन गेम्स है साथ ही एसोसिएट पार्टनर यूनाइटेड एशिया है, लक्ज़री पार्टनर मेर्सेटेज ,इंफ़्रा पार्टनर अपराजिता स्पोर्ट्स सिटी , लाइफ स्टाइल पार्टनर मोहर , फ़ूड पार्टनर ग्रेविटी लाउन्ज , हेल्थ पार्टनर डीवाइन , फोटोग्राफी पार्टनर शुभम घोष फोटोग्राफी और सिक्योरिटी पार्टनर बगला सिक्योरिटी  है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *