स्वच्छ भारत अभियान के तहत बच्चों ने बनाए पेंटिंग… आज दिनांक 24 सितंबर दिन शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 73 वे जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा एवं भारत के 75 वा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत म।डवाड़ी+2 उच्च विद्यालय रांची में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 09 के सैंकड़ो बच्चो ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई तरह के अनोखे अंदाज में पेंटिंग बनाकर झारखंड के सभी नागरिकों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक भी किया।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर सभी बच्चों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया साथ ही साथ अपने आस पास के माहौल को भी स्वच्छ रखने की अपील भी की।आज के पेंटिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में , म।डवाड़ी+2 उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पोरितोष कुमार चौधरी,भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, गुरुकुल शिक्षा के निदेशक सूरज प्रसाद, हरीश कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने सफल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज के पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से है – सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग – आयुष कुमार कक्षा 9 प्रथम स्थान -साहिल कुमार कक्षा 09द्वितीय स्थान- तन्नू कुमारी,तृतीय स्थान पर अमन ठाकुर रहें।यह जानकारी अमन ने दी।