श्री श्री ठाकुर अनुकुल चंद्रा की 135वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें 5 से 11 अक्टूबर तक गिधनी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी.
12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस शाम 7.50 बजे गिधनी पहुंचेगी और शाम 7.52 बजे निकलेगी.
12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस सुबह 7.22 बजे गिधनी पहुंचेगी और 7.24 बजे प्रस्थान करेगी.
12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस सुबह 8.56 बजे गिधनी पहुंचेगी और 8.58 बजे प्रस्थान करेगी.
12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस दोपहर 3.10 बजे गिधनियात पहुंचेगी और दोपहर 3.12 बजे निकलेगी.
22861 हावड़ा-कांताबंजी इस्पात एक्सप्रेस सुबह 8.56 बजे गिधनी पहुंचेगी और 8.58 बजे प्रस्थान करेगी.
22862 कांताबनजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस दोपहर 3.10 बजे गिधनी पहुंचेगी और 3.12 बजे प्रस्थान करेगी.
22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 3.13 बजे गिधनी पहुंचेगी और 3.15 बजे प्रस्थान करेगी.
22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 12.10 बजे गिधनी पहुंचेगी और 12.12 बजे प्रस्थान करेगी.
साथ ही 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी.
