पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौठे ने समय की मांग बताते हुए पुराने कलेक्ट्रेट में नए यातायात थाने का उद्घाटन किया. इस मौके पर यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे.
पहले ट्रैफिक थाना जिला मोर चौक पर था, इस पुराने भवन का कुछ माह पूर्व आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया था। हालांकि, इस इमारत में सुचारू संचालन के लिए यातायात पुलिस के लिए जगह की कमी थी। चौठे ने कहा कि इस नई सुविधा से ट्रैफिक पुलिस को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस थाने में 94 पुलिसकर्मियों की जरूरत है लेकिन वर्तमान में केवल 30 ही कार्यरत हैं. पुराने यातायात थाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह अब जिले में ट्रैफिक पोस्ट की तरह काम करेगा. चौठे ने कहा कि नए ट्रैफिक थाने में बड़े वाहन रखने के लिए पर्याप्त जगह है.