इंडियन हेल्प सोसाइटी ने मक़तब में मनाया अब्दुल कलाम आजाद की जयंती

रांची न्यूज़
Spread the love



इंडियन हेल्प सोसाइटी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रथम केंद्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 134 वी जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मकतब दारुल कुरान रजा कॉलोनी रांची मे मनाया
इंडियन हेल्प सोसाइटी के संस्थापक मो. शाहनवाज ने कहा मौलाना अबुल कलाम आजाद महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक अच्छे कवि लेखक एवं पत्रकार भी थे उन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाया अंग्रेजों ने एक साजिश के तहत फूट डालो और राज करो का भूमिका जब निभा रहा था उस समय अबुल कलाम आजाद ने सभी धर्म मजहब को एक साथ लेकर भारत की स्वतंत्रता में अपना पूरा योगदान दिया और लोगो को समझाएं की एकता के साथ रहने में ही देश का भलाई है और देश की उन्नति है उन्होंने शिक्षा पर बहुत ध्यान दिए स्वतंत्रता भारत के बाद अबुल मौलाना आजाद ने आधुनिक शिक्षा के साथ संपूर्ण शिक्षा का भी बुनियाद डाली l मदरसा दारुल कुरान के हाफिज मौलाना ओबेदुल्ला ने कहा आज सभी बच्चों को मौलाना आजाद के रास्ते पर चलने से शत प्रतिशत कामयाबी है और इसमें देश का भी भलाई है मौलाना आजाद ने अपने वतन के लिए वो मोहब्बत पेश किए कि आज हर एक नागरिक को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और आपस में मिलजुल कर मोहब्बत के साथ देश के लिए कुर्बान होने का जज्बा रखना चाहिए यही अबुल कलाम आजाद का सपना था

निवेदक-
इंडियन हेल्प सोसायटी रांची झारखंड
संस्थापक
मो.शाहनवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *