संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास रहा है : हेमंत सोरेन

News न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा जांच सही तरीके से हो तो हम समर्थन करेंगे
पर जांच गलत हो तो विरोध भी होगा। हमारे मूलवासी आदिवासियों को विपक्ष भड़काने का काम कर रहा है, लेकिन मैं उनको बता दूं उनका षड़यंत्र सवा तीन करोड़ लोग पहचान लिया है। आज सरकार की लोकप्रियता जिस तरीके से बड़ रही है. जिस तरह के साथ सरकार पंचायत स्तर पर विकास कामों को पहुंचा रही है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रही है उनसे भाजपा वालों के पेट में दर्द हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल हम ईडी ऑफिस गये थे। लगभग 8 घंटों तक उनके सवालों का जवाब दिया। हमने उनसे कहा आप जो आरोप लगाये हैं। क्या यह दो साल में पूरा हो सकता है। तो ईडी का कहना है कि यह 2 साल का आरोप नहीं हैं, जब 2 साल का आरोप नहीं है तो पूर्व सरकार को क्यों नहीं बोलते हो। हमने उनसे कहा कि अगर आप ईमानदारी से दूध का दूध और पानी का पानी करोगे तो सरकार का पूर्ण समर्थन एजेंसियों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा आख़िर गैर भाजपा शासित राज्यों पर ही ईडी की कार्रवाई क्यों हो रही है। आजतक सिर्फ व्यापारी ही देश का करोड़ों रुपये लेकर विदेश भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य और युवाओं की बद से बदतर स्थिति बना दी है। दूसरी तरफ आदिवासी मूलवासी बच्चों को आज हमारी सरकार बीडीओ, सीओ बना रही हैं। रोजगार की व्यवस्था हो रही है। इंजीनियर की नियुक्ति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सर्दियों का इतिहास रहा है। ढिशूम गुरु शिबू सोरेन को भी इन लोगों ने परेशान किया, लेकिन क्या हुआ। शिबू सोरेन के ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *