मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने आवास के बाहर इकट्ठा हज़ारों कार्य कर्ता की भीड़ में झामुमो कार्यकर्ताओं-समर्थकों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के तीसरे दिन से ही इसे गिराने की साजिश शुरू हो गई।
बीजेपी ने 20 सालों से राज्य में षड्यंत्र ही किया है। कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन छत्तीसगढ़ की तरफ फेंक दिया गया है। बाकी षड्यंत्रकारियों को भी उठाकर फेंक देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से हमारी सरकार काम कर रही है उससे विरोधियों को अपनी कुर्सी हिलती दिख रही है। इनको गलतफहमी है कि नेता को गिरफ्तार कर लेंगे तो कार्यकर्ता कमजोर हो जाएगा।
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब विपक्ष षड्यंत्र करता है। हमले बोलता है तो ऐसे वक्त में झामुमो और मजबूत होता है। कहा कि गुरुजी (शिबू सोरेन) पर कई आरोप लगाए गए लेकिन वह बेदाग निकले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको भी संघर्ष में योगदान देना होगा नहीं तो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से बाहरी लोग आकर झारखंड पर राज करेगा। सीएम हेमंत ने कहा कि हमलोग संघर्ष नहीं करेंगे तो जी नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों-मूलवासियों ने ये राज्य लिया है तो उसे सजाएगा भी। कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई है। सबके सहयोग से ही जीतेंगे।