रांची। झारखंड की सरकारी विद्यालयों की स्थिति में सुधार तथा बच्चों को अच्छे शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारी अब हर माह सरकारी विद्यालयों का कम से कम एक बार दौरा करेंगे। इसको लेकर 24 जिलों में एक-एक जिले की जिम्मेदारी निदेशक से लेकर अवर सचिव स्तर के पदाधिकारियों को इसकी ज़िम्मेदारी दी गई है। उनका काम होगा के राज्य के अपने प्रखंडों के विद्यालयों मे जा जा कर अधिकारी शिक्षा कार्यालयों तथा स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा वहां की कमियों की पड़ताल कर विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार स्वयं हर सप्ताह किसी न किसी जिले के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। आपको बता दें इस क्रम में उन्हें स्कूलों में कई कमियां खामियां मिल रही हैं। इसे देखते हुए ही उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को भी जिलों का भ्रमण करने का न निर्देश दिया है। निर्देशों की बात करे तो अधिकारी देखेंगे कि स्कूलों में घंटी बजती है या नहीं तथा शिक्षक पाठ्य योजना के अनुसार बच्चों को पढ़ाते हैं या नहीं साथ ही साथ इसके अधिकारी स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में यह भी देखेंगे कि शिक्षकों की आवाज स्पष्ट है या नहीं तथा उनकी आवाज सभी बच्चों तक आवाज पहुंचती है या नहीं। आपको बता दें इससे पहले उन्होंने जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा किये जानेवाले निरीक्षण को लेकर दिशा-निर्देश दिया था। ग़ौरतलब हो कि के हाल ही में सचिव ने रांची के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाया था कि विद्यालयों में घंटी नहीं बजाती और शिक्षक पाठ्य योजना के अनुसार बच्चों को नहीं पढ़ाते है।
इन अधिकारियों को मिली है जिलों की जिम्मेदारी
प्राथमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर हजारीबाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार रामगढ़, संयुक्त सचिव कुमुद सहायक पलामू, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी रांची, संयुक्त सचिव अक्षय कुमार सिंह पूर्वी सिंहभूम, संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा खूंटी, उप सचिव ओमप्रकाश तिवारी गढ़वा, उप सचिव अरविंद कुमार सिंह गुमला, अवर सचिव अखिलेश कुमार पांडेय चतरा, अवर सचिव सरोजिनी कुमारी धनवाद, अवर सचिव विश्वनाथ झा : पाकुड, अवर सचिव जागो चौधरी बोकारो, अवर सचिव अनिल कुमार जामताड़ा, अवर सचिव प्रवीण केरकेट्टा: लोहरदगा
प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र कोडरमा, झारखंड मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी ममुकेश कुमार सिन्हा पश्चिमी सिंहभूम, जेसीईआरटी के उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे देवघर, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा शिवेंद्र कुमार सरायकेला खरसावा, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा गिरिडीह, जेसीईआरटी के उपनिदेशक बांके बिहारी साहिबगंज, प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक अभय शंकर गोड्डा, अवर सचिव, माध्यमिक शिक्षा किरण कुमारी सिमडेगा, अवर सचिव, प्राथमिक शिक्षा संतोष कुमार लातेहार तथा यूनिसेफ के कंसलटेंट गौरव वर्मा दुमका।