ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब पेमंट ऐप से तुरंत भरना पड़ेगा चालान, रांची में ट्रैफिक पुलिस का नया फैसला

News झारखण्ड न्यूज़
Spread the love

अब रांची के सभी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पास होगी मशीन| अब ऑन द स्पॉट ट्रैफिक चालान भर सकेंगे सभी लोग| क्यूआर कोड और एटीएम कार्ड से अब किसी भी चौक पर ऑन स्पॉट ट्रैफिक चालान का जुर्माना भर सकते हैं। अब नियम तोड़ने पर तुरंत भर सकेंगे चालान। अब ट्रैफिक पुलिस के पास भी तुरंत चालान भरने की सुविधा मौजूद है। बताया जा रहा है की झारखंड सरकार के परिवहन विभाग का पैसा सीधे एचडीएफसी बैंक के अकाउंट में जमा होगा। बैंक द्वारा ही ट्रैफिक पुलिस के लिए क्यूआर कोड तैयार किया जायेगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की रहेगी कड़ी नजर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटा गया जुर्माना ऑन स्पॉट के अलावा ट्रैफिक ऑफिस, ट्रैफिक थाना गोंदा, जगन्नाथपुर, लालपुर व चुटिया थाना में भी जमा किया जा सकता है। रेड लाइन जंप का जुर्माना कैश ही भरना होगा कचहरी ट्रैफिक ऑफिस काउंटर में होगा जमा रेड लाइट जंप का चालान घर पर आता है।

जैसा की अगर हम पहले की बात करे तो चालान का पैसा जमा करने के लिए आपको आफिस जाकर कतार में खड़ा होना पड़ता था या ऑनलाइन चालान इंटरनेट के माध्यम से जमा होती थी| वही अब आगरा कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं जैसे बिना सीट बेल्ट, दो पहिया में पीछे बैठे व्यक्ति का हेलमेट नहीं पहने होना, बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, पार्किंग, प्रेशर हॉर्न सहित कोई भी ट्रैफिक नियम के उल्लंघन का जुर्माना ट्रैफिक पुलिस तुरंत लेगी। क्यूआर कोड से तुरंत कर सकेंगे जुर्माना जमा|  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *