मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना की लाभुक बच्चियों ने उनके प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि सरकार आप बच्चों के शिक्षा के लिए राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। सभी बच्चों को पढ़ने एवं उनके उच्चत्तर शिक्षा के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद कर रही है। पैसे के अभाव में किसी की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज गढ़वा के तिलदाग पंचायत में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस की दीदियों ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होकर अपने जीवनस्तर में आये सुधार से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार के लाभुक प्रिंस कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि योजना के तहत लोन लेकर स्कार्पियो खरीदा वर्तमान में वे उक्त गाड़ी को किराए पर चला रहे है, जिससे उन्हें 39 हजार रुपये प्रतिमाह का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार कई अन्य लाभुकों ने भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को सराहा तथा मुख्यमंत्री के समक्ष अपने अनुभव साझा किए।
मौके पर बेबी कुमारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे सात बहनें हैं, सभी आगे पढ़ना चाहती हैं। मुख्यमंत्री ने इनकी फरियाद को गंभीरता से लेते हुए गढ़वा जिला उपायुक्त को इनका आवेदन लेकर शीघ्र इन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।
उपस्थिति
इस कार्यक्रम में मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री श्री बादल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, गढ़वा जिला के उपायुक्त श्री रमेश घोलप, गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा सहित तिलदाग पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।