धनबाद रेल मंडल में एनआई कार्य के चलते ईसीआर ने आठ ट्रेनों को रद्द किया, 18 को डायवर्ट किया

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन ने धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड, टोलरा और राजहरा स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के बाद आज से आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 18 अन्य के रूट डायवर्ट किए हैं.

मंडल अधिकारी ने बताया कि 15 दिसंबर से 22 दिसंबर के दौरान रूटों को रद्द करने और डायवर्ट करने के अलावा चार ट्रेनों को आंशिक रूप से अलग-अलग स्टेशनों पर टर्मिनेट किया जाएगा.

रद्द की गई ट्रेनें:
——————————————————————-

18631 रांची-चौपन एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक।
19632 चौपन-रांची एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
03343\03344 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह-चौपन स्पेशल 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

डायवर्ट ट्रेनें-
——————————————————————-

11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जबलपुर-कटनी दक्षिण-प्रयागराज छिब्बी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-गया-धनबाद रूट से चलेगी।
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक धनबाद-गया-पंडित दीनदयाल जंक्शन-प्रयागराज-कटनी दक्षिण-जबलपुर रूट से चलेगी.
12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजबेरा-नेसूबो-गोमोह-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर चलेगी.
12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 17 दिसंबर और 24 दिसंबर को चुनार-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-नेसूबो-गोमोह-बोकारो स्टील सिटी से चलेगी.
20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 21 दिसंबर को और 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को इसी रूट पर चलेगी।
18101/18309 टाटा/सबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मुरी-बोकारो स्टील सिटी-राजबेरा-गोमोह-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूट से चलेगी.
18102/18310 जम्मू तवी-टाटा/सबलपुर एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चुनार-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मुरी-गोमोह-बोकारो स्टील सिटी- होकर चलेगी.
18611/18311 रांची/सबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मुरी-बोकारो स्टील सिटी-गोमोह-गया-डेहरी-ऑन सोन होकर चलेगी.
18612/18312 वाराणसी-रांची/सबलपुर एक्सप्रेस, 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 19607 कोलकाता-मदर जंक्शन एक्सप्रेस और मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस को भी डायवर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *