आज दिनांक 25 12 2022 दिन रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)रांची महानगर के संयोजक एव भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष श्री आशुतोष द्विवेदी जी का देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के 98 वी जंयती के शुभ अवसर पर उनकी याद में “अटल बिहारी रहले देशवा शान हो” लोक गीत का लॉन्चिंग भारतीय जनता पार्टी बिहार -झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री आदरणीय नागेंद्र त्रिपाठी जी ने आशुतोष द्विवेदी जी के द्वारा गाए इस नए गीत एवं आशुतोष द्विवेदी जी के द्वारा किए जा रहे कला संस्कृति एवं खेलकूद में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी।साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, अवधेश ठाकुर, हरीश कुमार, संजय पुजारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।राजधानी वीडियो फिल्म्स स्टूडियो द्वारा निर्मित इस एलबम में एक गीत है जिसका नाम “अटल बिहारी रहले देशवा शान हो”है।जिसके प्रोड्यूसर – मुकेश नायक, निर्माता – प्रमोद राय,निर्देशक -सृष्टि सिंह निदेशक कलर्स कलेक्शन, सह -निर्देशक – रिलेशंस , गीत -ऋषभ सिंह ,संगीत मुकुल शर्मा है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बिहार -झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी जी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के एक रत्न थे।भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. उन्होंने कहा, अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है.।यह जानकारी अमन ने दी।