नागपुरी गाना गोरी नखरे वाली सॉन्ग का हुआ विमोचन इस मौके पर इस एलबम में काम कर रहे कलाकार आर्यन और श्रुति के साथ-साथ डीओपी और एडिटर अलेक्जेंडर डेविड जिसने की इस गाने का कोरियोग्राफ किया है इस गाना का वही लिरिक्स राकेश महतो ने दिया और म्यूजिक बंटी स्टूडियो द्वारा दिया गया है
वही इसके प्रोड्यूसर सीमा सिंह है और सिंगर के तौर पर अपना आवाज दिया है सत्या सिंह ने
इस एल्बम का पूरा शूटिंग रांची के बेहतरीन वादियों में किया गया है बता दें कि इस गाने को लोगों का पूरा प्यार मिल रहा है इस मौके पर संगीतकार सत्या सिंह ने बताया कि झारखंड में कलाकारों और शूटिंग की जगह की कमी नहीं है बस इसे निखारने की जरूरत है हम आगे भी कई सारी म्यूजिक एल्बम के माध्यम से यहां की प्रकृति की गोद में समाई हमारा सोना झारखंड जिसकी सौंदर्य जल जंगल जमीन को दिखाने की दिशा में काम कर रहे हैं
प्रोड्यूसर सीमा सिंह ने बताया कि हम कई सारे एल्बम पर आगे काम करना चाह रहे हैं बस हमें सरकार और कला संस्कृति विभाग की ओर से मदद मिले तो हम कई कलाकारों को यहां निखारना चाह रहे हैं
इस मौके पर इस एल्बम से अपनी शुरुआत कर रहे नागपुरी अभिनेता आर्यन ने बताया कि हमने अपनी संस्कृति को दिखाने की पूरी कोशिश की है लोगों को यह अच्छा लगेगा
वही अभिनेत्री श्रुति ने बताया कि हम नागपुरी कलाकारों में भी बहुत कुछ करने का जज्बा है बस हमें ऐसे अवसर मिलते रहे तो हमें मुंबई जाने की जरूरत ही नहीं है और नागपुरी भाषा को कला और मनोरंजन के माध्यम से काफी ऊपर ले जाने में सक्षम है