बिहार के सीएम इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. सोमवार को सीएम पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान होते हुए सारण पहुंचे. जहां उनके काफिले को एक युवक ने काला झंडा दिखाया. युवक की पहचान विपुल चौबे के रूप में हुई है. जो गोपालगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के काफिले को काला झंडा जोगिनिया कोठी कचहरी स्टेशन रोड के पास हुआ. उस समय सीएम सारण से समाधान यात्रा कर पटना वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि युवक अचानक से सड़क पर खड़ा हो गया और काला झंडा दिखाने लगा. युवक ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. युवक ने बताया कि नीतीश कुमार शर्म करो. बिहार में जहरीली शराब पीने से जितने लोगों की मौत हुई है उसका हिसाब कौन देगा. नीतीश कुमार निकम्मा है के नारे लगाये. युवक के काला झंडा दिखाने के बाद प्रशासन के हाथ – पैर फूल लगे थे. काफिले के सामने दौड़ रहे युवक को पुलिसकर्मी ने हिरासत में ले लिया और उसे टाउन थाना लेकर चले गये. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके बाद भी एक युवक सीएम के काफिले सामने काला झंडा लेकर खड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस ने काला झंडा दिखाने के बाद जमकर पिटाई की है. युवक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को सारण की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती है. वह जहरीली शराब से होने वाले मौत के लिए जिम्मेदार है.