Ranchi : कांके में बने आधे-अधूरे अर्बन हाट का निर्माण फिर से शुरू होगा. रांची नगर निगम ने इसके लिए टेंडर निकाल दिया है. 7 फरवरी को टेंडर भरने की अंतिम तारीख है. इसके बाद 15 फरवरी तक काम कराने वाली एजेंसी का चयन भी कर लिया जायेगा. 10.68 करोड़ का यह प्रोजेक्ट है. जिस कंपनी को काम दिया जायेगा उसे डेढ़ साल में इसे पूरा करने का डेडलाइन दिया जायेगा. अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अर्बन हाट की समीक्षा की थी और अधूरे पड़े निर्माण को रिकंस्ट्रक्शन कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी नगर निगम को इसका टेंडर निकालने में 8 महीना लग गया.
5 करोड़ फूंकने के बाद रघुवर सरकार में बंद करा दिया था काम
2016 में रघुवर सरकार के समय अर्बन हाट के निर्माण की योजना बनी थी. 2017 में निर्माण शुरू हुआ. पांच करोड़ रुपये खर्च भी कर दिये गये, लेकिन इसी बीच रघुवर दास के दिमाग में नया आइडिया आ गया और 17 करोड़ की एस्टीमेट वाली अर्बन हाट प्रोजेक्ट में 5 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद काम रोक दिया गया. अर्बन हाट को स्किल डेवलपमेंट सेंट बनाने की योजना बनी. डीपीआर भी बना, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. 5 करोड़ खर्च होने के बाद भी न तो अर्बन हाट बना और न स्किल डेवलमेंट सेंटर.