मुख्यमंत्री से मिले पीडीएस डीलर, कमीशन बढ़ाने सहित कई मांगों के कराया अवगत

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

जमशेदपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसिएशन, की जिला कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मोहन साव’पारस’ एवं महासचिव प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में मिला. एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से पीडीएस डीलरों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. साथ ही एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें अनुकंपा नियुक्ति मामले मे 60 वर्ष की वाध्यता को समाप्त करने, डीलरो की कमीशन मे बढ़ोत्तरी करने, ई-पॉस मशीन को वजन मशीन से नहीं जोड़ने, पीएमजीकेएवाई के तहत नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक एवं अगस्त 2022 से दिसंबर 2022 तक किए गए वितरण का कमीशन का भुगतान करने तथा ई-पॉस मशीन में 60 दिन का आप्सन खुला रखने का विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की.

प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
साकची क्षेत्र से उमेश साव, पप्पू कुमार, कृष्णा कुमार, विजय कुमार, गोलमुरी क्षेत्र से प्रमोद साह, रामवृक्ष साव, नरेन्द्र कुमार तिवारी, राजेश कुमार, सिदगोड़ा क्षेत्र से विनय कुमार, पिंटू कुमार, मानगो क्षेत्र से विनोद साव, भोला प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, जुगसलाई क्षेत्र से मो.असगर, मो.तनवीर, मो.इस्तेयाक, किताडीह क्षेत्र से सुनील कुमार यादव, हरहरघुटू क्षेत्र से अविनाश कुमार, सरजामदा क्षेत्र से भीमसेन भूमिज, परसुडीह क्षेत्र से मुरलीधर वर्णमाल एवं कदमा क्षेत्र से कृष्णा हांसदा आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *