बिहार बोर्ड के 12 वीं का केमिस्ट्री का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. लीक पेपर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे कारण परीक्षा दे रहे छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे पहले ही केमेस्ट्री का पेपर लीक हो गया था.
पांच सवाल एग्जाम में दिए पेपर में भी थे
वायरल हुए पेपर में दिए सवालों में से पांच सवाल एग्जाम में दिए पेपर में भी थे. कहा जा रहा है कि वायरल पेपर के सवालों का जवाब तैयार कर छात्र परीक्षा देने पहुंचे. लगातार दूसरी बार पेपर लीक होने से छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है. केमिस्ट्री का एग्जाम देकर बाहर आये छात्रों ने बताया कि बिहार बोर्ड इस पेपर लीक के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. पेपर लीक की घटनाएं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
पेपर को वाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया था
छात्रों ने बताया कि केमिस्ट्री के पेपर को वाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया था. वाट्सएप ग्रुप सही होने के दावे भी किये गये थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि राजधानी पटना में कुछ छात्रों को वायरल हुए केमेस्ट्री पेपर से जवाब तैयार करते हुए देखा गया.बता दें कि बिहार में यह पहला मौका नहीं है जब किसी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. कई ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है. बोर्ड ने कहा था कि पेपर लीक की घटना सामने नहीं आई है, जो पेपर वायरल हुए हैं, वे फर्जी हैं. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ने बताया था कि कुछ सवाल हूबहू वही थे, जो लीक हुए पेपर में थे.