रांची। जौहर एकेडमी धुर्वा सेक्टर-3 राँची का वार्षिकोत्सव ‘‘तकदीम-उश-शुक्र‘‘ (अल्लाह सुब्हान-व-तआला को धन्यवाद), जौहर एकेडमी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसका आगाज तेलावत कलामपाक से हुआ ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग, शिक्षाप्रद नाटक, हम्द नशीद, और भाषण इत्यादि प्रस्तुत किया
और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया।
स्कूल के कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का गठन किया जा सकता है, शिक्षा ग्रहण करने से व्यक्ति के सोचने की क्षमता में विकास होता है साथ ही भला-बुरा की परख होती है, आज हर व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करना चाहिए ताकि एक सभ्य समाज के सृजन में अपना योगदान दे सकें।
मौके पर डाॅ दीपक दूबे एम आर डी व जी एम परसनल एच.इ.सी ने बच्चों कि हौसला अफजाइ कर मुस्तकबिल रौशन की दुआ दी।
प्रिंसिपल नाजिया परवेज ने कहा कि शिक्षित समाज से ही देश और समाज का विकास हो सकता है।
मौके पर स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम स्कूल के संचालक मो0 जकिउर रहमान, मो0 सेराजद्दीन, प्रिंसिपल नाजिया परवेज, को-डीनेटर मोइजुररहमान और स्कूल के सभी ट्रस्टी, शिक्षक, शिक्षि का एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।