भारत में Twitter ब्लू टिक शुरू, वेब और मोबाइल यूजर्स को हर माह चुकाने होंगे इतने पैसे

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत के लिए भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी. अब ट्विटर को यूजर्स को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए हर माह पैसे चुकाने होंगे. भारत में वेब यूजर्स को ब्लू टिक सर्विस के लिए 650 रुपये प्रति महीना चुकाना होगा. वहीं मोबाइल यूजर्स को इस सर्विस के लिए 900 रुपये प्रति माह देना होगा. हालांकि एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक के लिए एक एक समान पैसे देने होंगे. लेकिन अगर यूजर एनुअल प्लान लेंगे तो उन्हें प्रतिमाह का खर्च 566.70 रुपये आयेगा. सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 6800 रुपये देने होंगे.
ब्लू टिक वालों को मिलेगी कई सुविधाएं
आपको बता दें कि यूजर्स को ट्विटर ब्लू के साथ कई एडिशनल फीचर्स दिये जायेंगे. मस्क के ट्वीट के अनुसार, ब्लू टिक वालों को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्हें लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की भी सुविधा मिलेगी. विज्ञापन भी पहले के मुकाबले आधे ही होंगे. कंटेंट को मॉनिटाइजेशन की भी सुविधा मिलेगी. पेवॉल के जरिए पब्लिशर्स को कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा. ब्लू टिक के लिए चार्जेस लेने से ट्विटर का रेवेन्यू जेनरेट होगा, जिससे कंटेट क्रिएटर को रिवॉर्ड दिया जा सकेगा. किसी सार्वजनिक व्यक्ति के नाम के नीचे एक सेकेंडरी टैग होगा, जो पहले से ही राजनेताओं के लिए है.
[09/02, 2:06 pm] sahilahmad34567: भारत से पहले इन देशों में शुरू की गयी थी सुविधा
मालूम हो कि एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में काफी बदलाव किये हैं. ट्विटर ब्लू टिक भी उसमें से एक है. भारत से पहले ट्विटर की सर्विस पांच देशों (यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके) के यूजर्स को दी गयी थी. इन देशों में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए वेब यूजर्स को 8 डॉलर प्रति महीने यानी करीब 600 रुपये चुकाने पड़ते हैं. सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने होंगे. ट्विटर एंड्रॉयड यूजर्स से 3 डॉलर ज्यादा चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *