तुर्की में भूकंप से अबतक 34000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. इस तबाही के बीच अब भारत के सिक्किम में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में सुबह 4.15 बजे आये. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 थी. इसके अलावा अफगानिस्तान में भी सुबह-सुबह धरती हिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 थी. अफगानिस्तान के फैजाबाद से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है. हालांकि फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है.
इन दिनों दुनिया के कई देशों में आ रहे हैं भूकंप के झटके
गौरतलब है कि इन दिनों दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी थी. भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था. इसका केंद्र अरब सागर में था. हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
इन दिनों दुनिया के कई देशों में आ रहे हैं भूकंप के झटके
गौरतलब है कि इन दिनों दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी थी. भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था. इसका केंद्र अरब सागर में था. हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.