CBI ने मांगी मनीष सिसोदिया की पांच दिनों की रिमांड, फैसला सुरक्षित

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किये गये दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने सोमवार दोपहर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने अदालत से मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड मांगी. सीबीआई के स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

सिसोदिया को कस्टडी में लेने की क्या जरूरत, कोर्ट ने पूछा
दलील दी कि वह पूछताछ में कई सवालों के जवाब नहीं दिये, इसलिए उन्हें रिमांड पर लेने की जरूरत है. इससे पहले जज ने सीबीआई से मनीष सिसोदिया को कस्टडी में लेने की वजह के बारे में पूछा. सीबीआई ने कहा कि हमें उस फोन के बारे पूछताछ करनी है जो मनीष सिसोदिया साल 2020, जनवरी से इस्तेमाल कर रहे थे. सीबीआई ने कहा कि पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है

रिमांड पर देना उचित नहीं होगा, सिसोदिया के वकील
दूसरी ओर मनीष सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध किया. कहा कि सीबीआई मनीष सिसोदिया से कई बार पूछताछ कर चुकी है. उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की जा चुकी है. अब तक उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है. मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. शराब नीति में पारदर्शिता बरती गई. एलजी की जानकारी में सबकुछ हुआ. वकील ने कहा कि सिसोदिया ने चार फोन इस्तेमाल किए, जिनमें से तीन नष्ट हो गए? ऐसे में मुझे क्या करना होगा? उन फोन को इस उम्मीद में संभाले रखते कि एजेंसी आकर गिरफ्तार कर लेगी? इन ग्राउंड पर रिमांड देना उचित नहीं होगा.

मेडिकल टेस्ट कराया गया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने से पहले सीबीआई उनका मेडिकल टेस्ट कराया. कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में कमीशन पांच से 12 करोड़ रुपये मिलने थे. साथ ही सीबीआई ने कहा कि पूछताछ करनी थी. इसलिए रिमांड की जरूरत है. दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल के कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनका पक्ष रखने वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *